भिलाई । शासकीय कन्या उ. मा. शाला वैशाली नगर की प्राचार्या श्रीमती संगीता सिंह बघेल ने आज विद्यालय की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन का सम्मान किया। जिले में जब से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों की घोषणा हुई है तब से ही अध्यक्ष आलोक जैन समय समय पर शाला निरीक्षण करने जाते रहते है, वे हर कुछ दिनों में प्राचार्या ओर शिक्षकों के साथ बैठक करते रहते है जिससे कि शाला में हो रही समस्याओं का समाधान किया जा सके, शाला में अब सभी दिवस मनाए जाते है, पीने के पानी की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था पर भी अब जोर दिया जा रहा है, अध्यक्ष आलोक जैन द्वारा शाला के लिए किए जा रहे इन सराहनीय कार्यों के लिए आज प्राचार्य संगीता सिंह बघेल ने उनका सम्मान किया।

आलोक जैन ने भिलाई समाचार से बात करते हुए बताया कि, मेरा प्रयास रहता है कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे में पूरी निष्ठा से निभाऊं, में अक्सर शाला में निरीक्षण करने जाता हु जिससे कि अगर छात्राओं को शाला में कोई परेशानी हो रही हो तो उसका दूर किया जा सके, शाला में शिक्षा सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे, जिन छात्राओं की खेल में रुचि है उनके लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। आगे भी मेरे प्रयास रहेगा कि बतौर अध्यक्ष में शाला के विकास के लिए काम करता रहूं।