भिलाई। भिलाई सेक्टर 6 निवासी महिंद्र कौर का निधन हो गया है, वे नगर निगम भिलाई के पूर्व पार्षद स्वर्गीय मंगा सिंह जी, गुरमेज सिंह पिते एवं हीरा सिंह की माता तथा सतबीर सिंह (सोनू), तेजपाल सिंह तेजू एवं सतनाम सिंह बाउ की दादी थीं। महिंद्र कौर जी का 90 वर्ष की आयु मे निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे उनके निवास सेक्टर 6 से रामनगर मुक्तिधाम के लिये निकलेगी ।