बिलासपुर | छत्तीसगढ़ राज्य की बिलासपुर पुलिस में कल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से कई पप्रतिबंधित नशीली दवाइयां, कार, मोबाइल फोन समेत 40 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया गया । खास बात यह है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक व्यक्ति सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो कि गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक विक्रांत सरकार नामक युवक के सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर है और वह रायपुर शहर का रहने वाला है |

पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को जरहाभाटा के मिनी बस्ती के रहने वाली कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग को पकड़ा गया था, दोनों प्रतिबंधित दवाई बेचते पकड़े गए थे आरोपियों के पास से 896 प्रतिबंधित दवाई पकड़ी गई थी | इसी तरह 22 अक्टूबर को भी पुलिस ने इस क्षेत्र से सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया था उसके पास से लगभग डेढ़ सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन और टैबलेट जब्त किए गए थे पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वह विक्रांत सरकार और रविशंकर नाम से ऑर्डर कर पार्सल के जरिए इन प्रतिबंधित दवाइयों को मंगवाते थे |
बिलासपुर आते समय पकड़ा गया विक्रांत
पुलिस की जांच में यह पता चला कि विक्रांत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर और डीजे का भी काम करता है उसने फार्मेसी की डिग्री भी ली है जिसके नाम से वह थोक में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मांगता है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तकनीकी सबूत जुटाना चालू किया और साथ ही आरोपी विक्रांत और रविशंकर की तलाश भी शुरू कर दी इसी दौरान पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला कि वह दोनों बिलासपुर आने वाले हैं तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की और दोनों को धर दबोच लिया गया |