भिलाई । पिछले माह चोरी के केस में फरीदनगर के पास मौजूद डेरा बस्ती के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया था, इस सप्ताह उनमें से एक आरोपी पिंटू नेम की तबीयत इतनी खराब हुई कि उसे दुर्ग के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां से उसे बाद में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया था । कल उसके परिवार वालों और मोहल्ले वासियों ने स्मृति नगर चौकी का घेराव कर लिया था उनका कहना था कि पिंटू नेताम के साथ पुलिस चौकी या जेल में मारपीट हुई है जिसके कारण उसकी तबीयत इतनी खराब हुई और वह कोमा में चल गया है, घेराव के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसमें कई लोगों को छोटे आई और पुलिस के जवान भी घायल हुए। अब खबर आ रही है कि आरोपी पिंटू नेताओं ने आज शाम रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में दम तोड़ दिया है । CSP भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि आरोपी के साथ जेल या चौकी में किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है, सभी आरोप बेबुनियाद है।
