Headlines

कन्या शाला वैशाली नगर में शिक्षकों का हुआ सम्मान, विधायक रिकेश सेन की अनूठी पहल

Spread the love

भिलाई। वैशाली नगर स्थित शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक शाला में आज शिक्षक दिवस के पूर्व एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन की पहल पर प्रत्येक विद्यालय तक पहुँचाए गए हैं, जिससे हर शिक्षक के योगदान को सराहा जा सके।

कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आलोक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल वितरित किए। सम्मान वितरण के दौरान पूरे विद्यालय का वातावरण हर्ष और गर्व से भर गया।इस कार्यक्रम में वैशाली नगर वार्ड की पार्षद स्मिता दौड़के, भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर मंडल के सह-कोषाध्यक्ष अंकित पालीवाल उपस्थित रहे, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह सम्मान शिक्षकों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

विधायक रिकेश सेन द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में प्रशस्ति पत्र पहुँचाने की इस पहल को शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहनीय कदम बताया। उनका कहना है कि इससे समाज में शिक्षा का महत्व और अधिक मजबूत होगा तथा शिक्षक-छात्र संबंध और प्रगाढ़ होंगे। शिक्षकों ने भी इस सम्मान को अपने कार्य और जिम्मेदारी के प्रति नई ऊर्जा देने वाला बताया। इस अवसर पर उन्होंने विधायक और विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *