भिलाई। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72 वी पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर वैशाली नगर मंडल भाजपा द्वारा वार्ड 19 राम जानकी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंडल अध्यक्ष शशि भगत जी ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का जो सपना था वह पूरा हो रहा है। कश्मीर में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की अवधारणा पूरी हुई। नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर में धारा 370 हटकर भी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की थी। डॉक्टर मुखर्जी अपनी विद्वता के बल पर 33 वर्ष की उम्र में ही कुलपति का पद हासिल किया था। पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में विभाजनकारी तत्वों से कभी उन्होंने समझौता नहीं किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशि भगत, जिला प्रतिनिधि विजय शुक्ला, कमलावती चौहान, मोतीलाल श्रीवास्तव, संजय साहू, गोदावरी बाई साहू, गीता दुबे, प्रीति जादव, बेन कुमार सेन, बोधी राम साहू, पूरनलाल साहू, सुदामा चौहान, पी किशोर कुमार, विश्राम साहू, अनुराधा यदु, शैलेंद्र सक्सेना, प्रवीण कुरूप, डी उदय ,भास्कर राव, डेविड, वाल्मीकि सोनी, दीपक अग्रवाल अर्पित तिवारी, आशु शर्मा, आशा हिरवे समेत कई कार्यकर्ता और संगठन के प्रभारी मौजूद थे।