भिलाई | शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में अध्ययनरत् कक्षा 12वी की छात्रा आंचल साहू ने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर में आयोजित 800 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। इसी विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा अंजना कुमारी ने पंजाब के संगरूर में आयोजित गतका प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाला की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल एवं शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन एवं वैशाली नगर की विधायक प्रतिनिधि श्रीमती नमिता हाण्डा व शाला परिवार के सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।