भिलाई । महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान एवं माली समाज की ओर से गुरुवार को महान समाज सुधारक एवं शिक्षा के प्रेरणास्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैशाली नागर विधायक रिकेश सेन ओर वार्ड 20 से पार्षद स्मिता दोड़के शामिल हुए। हाउसिंग बोर्ड रोड में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का अनावरण विधायक रिकेश सेन के द्वारा किया गया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान वक्ताओं ने फुले दंपति के विचारों और उनके द्वारा समाज सुधार में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक रिकेश सेन ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा फुले ने समानता, शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व योगदान दिया, वह प्रेरणादायक है। उनका जीवन हमें न केवल समर्पण बल्कि सामाजिक न्याय और मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। उनका आदर्श हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले ने देश में पहली बार 1848 में महिलाओं की शिक्षा के लिए पहला स्कूल खोला था। यहीं से महिला शिक्षा के लिए आंदोलन शुरु किया। जिसका विरोध भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को लेकर संघर्ष किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष अजय काले ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले ने समाज में शिक्षा की ज्योति जलाकर लाखों लोगों को जागरूक किया। उन्होंने न केवल समाज के पिछड़े और उपेक्षित वर्ग को शिक्षित करने का प्रयास किया, बल्कि महिलाओं और दलितों के लिए भी शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया सैनी माली सभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कश्यप, क्षत्रिय माली समाज के अध्यक्ष अजय काले, कुशवाहा समाज के अध्यक्ष हरिवंश जी, दादाराव बोरोडे, दत्तात्रेय झाड़े, रामभाऊ श्रीखंडे, दत्तू जी झाडे, राजेंद्र आपले, प्रदीप लांडे, अविनाश शेगोकर, राजेश भूयार, मनोज भूयार, किशोर कडुस्कर, प्रदीप महाजन, बोबडे, वैशाली काले, विद्या लांडे, मनीषा कडुस्कर, भारती गनोरकर, मंदा वासनकर, मंदा झाडे, नंदा शेगोकर, गीता बोडखे, शेगोरकर काकू, मंदा कामिनिकर एवं क्षत्रिय माली समाज, सैनी माली समाज, पटेल समाज, गहलोत समाज के सभी सदस्य ओर पदाधिकारी एवं समाज बंधु शामिल हुए l