
भिलाई के युवाओं की पहल, गायों की सुरक्षा के लिए उनके गले में बांध रहे रेडियम बेल्ट
भिलाई । सड़क पर गायों की मौजूदगी अब भिलाई शहर के लिए आम बात हो गई है। ऐसे ज्यादातर गायों के मालिक होते हैं लेकिन वे देखरेख पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। उनकी लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ता है। रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठे गायों से टकरा जाते…