भिलाई । आज शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला वैशाली नगर भिलाई में आज ड्राइंग प्रतियोगिता एवं कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में 200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए । यह कार्यकम कारा-कु-जू-बो-कई कैन-कराटे-डू मार्शल आर्ट्स & योग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कराया गया था।कार्यक्रम के अंत में सभी को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष आलोक जैन द्वारा आगामी मकर संक्रांति त्यौहार के उपलक्ष्य में तिल के लड्डू खिलाए गए।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ने भिलाई समाचार से बात करते हुए बताया कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के सानिध्य में आज के आयोजन किए गए, मैं जब से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का अध्यक्ष बना हु मेरे द्वारा लगातार प्रयास रहता है कि हम शाला में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं कराते रहे, जिससे कि विद्यार्थियों के हुनर को सामना लाया जा सके, गत दिवस मेरे द्वारा की जा रही इन पहल के लिए माननीय प्राचार्या संगीता सिंह बघेल जी ने मेरे सम्मान भी किया था, जिसके में उनका धन्यवाद अर्पित करता हु, प्राचार्या जी एवं शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का भी सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता में एक अहम योगदान रहता है ।