भिलाई । सड़क पर गायों की मौजूदगी अब भिलाई शहर के लिए आम बात हो गई है। ऐसे ज्यादातर गायों के मालिक होते हैं लेकिन वे देखरेख पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। उनकी लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ता है। रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठे गायों से टकरा जाते हैं। ज्यादातर लोग घायल होते है, कई बार तो घायलों की मौत भी हो जाती है। अब भिलाई के युवाओं का एक ग्रुप सड़क पर बैठने वाले गायों की सेवा के लिए आगे आने लगा है।

भिलाई निवासी धीरज सेन और उनके साथी गायों के गले में रिफलेक्टर पट्टी बांध रहे है ।धीरज सेन ने कहा की गौ माता हमारी संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला हैं, गौ माता की सुरक्षा के प्रति यह पहल हमारे संगठन की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। रेडियम युक्त बेल्ट पहनाने का यह छोटा सा कदम कई दुर्घटनाओं को रोक सकता है और अनगिनत जानें बचा सकता है।

इस अभियान में हमने सुपेला चौक, अवंती बाई चौक, गदाचौक, रूंगटा कॉलेज के पास की सड़कों पर गाय को रेडियम बेल्ट बांधे है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में मेरे साथ विवेक सेन, आदित्य सिंह, मो. अशरफ, राजवीर रंधावा, गोपी, अक्षय, आयुष, परम, हर्पित, पीयूष, मनोहर गुप्ता, जसन, हेमन्त, ललित, यशवंत वर्मा एवं अन्य लोग शामिल थे।