Headlines

स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, IIT Bhilai के प्रोग्राम में की थी अश्लील टिप्पणी

Spread the love

भिलाई । भिलाई में आईआईटी के वार्षिक उत्सव में बीते 9 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है



बता दे कि IIT भिलाई के वार्षिक समारोह मेराज में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी की अश्लील स्पीच ने विवाद खड़ा कर दिया है। 9 नवंबर की रात आयोजित इस कार्यक्रम में यश की कॉमेडी में गालियां और अश्लील शब्दावली सुनकर मौजूद छात्राएं, प्रोफेसर और उनके परिवार असहज हो गए। कुछ लोग कार्यक्रम स्थल से उठकर चले गए, तो कुछ ने अपने कान बंद कर लिए। आयोजकों ने यश को बीच में ही रोक दिया, लेकिन इस घटना ने IIT की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *