भिलाई । कन्या शाला भिलाई में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के सानिध्य एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक जैन द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे है, अब गर्मी को देखते शाला में पंखे लगाए गए है, जिससे कि पढ़ने वाली छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को समस्या न हो, साथ ही कई कक्षों में लाइट की समस्या थी जिसके समाधान के लिए शाला के कक्षों में नई लाइट भी लगाई गई है।

शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ने बताया कि वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन के सानिध्य में लगातार शाला में विकास कार्य किए जा रहे है, लगातार शाला में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जा रहा है जिससे कि छात्राओं की प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके, जब से में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना हु मेरा प्रयास रहता है कि शाला परिसर या कक्षों में भी किसी तरह की समस्या या संसाधनों की कमी न हो, शाला में हो रहे इन विकास कार्यों में शाला प्राचार्या संगीता सिंह बघेल जी, पार्षद एवं समिति सदस्य स्मिता दौड़के, नमिता हांडा, स्नेहा साहा, भारती देशमुख, मोहन लाल कुकरेजा एवं मनीषा राठी जी का भी अहम योगदान है।