भिलाई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, वैशाली नगर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देश के वीर जवानों के लिए अपने हाथों से राखियाँ तैयार कीं। इन राखियों के माध्यम से छात्राओं ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे जवानों के प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया।इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हालांकि विधायक सेन स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके द्वारा भेजे गए पुरस्कारों को विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन, शाला प्राचार्या संगीता सिंह बघेल, वार्ड पार्षद स्मिता दौड़के, एवं समाजसेवी मोहन लाल कुकरेजा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन ही देश और समाज का भविष्य तय करती है। उन्होंने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अपने हाथों से जवानों के लिए राखी बनाना अपने आप में एक अनूठी पहल है, जो छात्राओं में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती है।विद्यालय परिवार ने विधायक रिकेश सेन का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को आगे भी ऐसे रचनात्मक और प्रेरणादायी कार्यों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।