Headlines

कलेक्टर अभिजीत ने कन्या शाला वैशाली नगर का निरीक्षण किया, छात्राओं के नवाचार की करी सराहना

Spread the love

भिलाई । जिले के कलेक्टर श्री अभिजीत ने शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला वैशाली नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब (ATL) में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी रुचियों, मॉडल निर्माण की प्रक्रिया और प्रशिक्षण के अनुभवों के बारे में जानकारी ली।विद्यालय की छात्राओं ने अटल लैब के अंतर्गत बनाए गए तकनीकी और वैज्ञानिक मॉडलों को प्रस्तुत किया, जिनमें स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ऑटोमेटेड प्लांट वॉटरिंग डिवाइस, एलईडी आधारित ऊर्जा समाधान और अन्य रोबोटिक परियोजनाएं शामिल थीं।

कलेक्टर ने छात्राओं की प्रतिभा और नवाचार की भावना की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की प्रयोगशालाएं बच्चों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि अटल लैब की सुविधाओं का अधिकतम लाभ सभी छात्राओं को मिले और समय-समय पर एक्सपर्ट्स के माध्यम से वर्कशॉप्स आयोजित की जाएं, ताकि छात्राएं नई तकनीकों से परिचित हो सकें। विद्यालय की शाला विकास समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से छात्राओं का आत्मविश्वास और बढ़ेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *