भिलाई। आज विधानसभा में ओपी चौधरी ने 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश किया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वैशाली नगर विधानसभा के सोशल मीडिया सहसंयोजक मनीष सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए है और हर वर्ग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. सीएम साय ने कहा कि पिछले साल का बजट GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की थीम पर आधारित था और इन चार क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया था. वहीं 2025-26 का बजट GYAN के लिए GATI गति यानी सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक विकास की थीम पर आधारित है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सुशासन और अभिसरण विभाग वाला पहला राज्य है.
