भिलाई। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा युवा नेता हर्षित राजपूत ने बजट को सराह है, कहा यह वर्ष पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी है, जिन्होंने 2000 में छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी. सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता देगी ।

हर्षित राजपूत ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है। वित्त मंत्री चौधरी द्वारा बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी बजट पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हर्षित राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। इस बजट में विशेषकर बस्तर, सरगुजा ,वनवासी क्षेत्र , आदिवासी अंचल , जहां पर विकास की अनेक संभावनाएँ हैं, उसे उचित स्थान दिया गया है।