भिलाई। सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इसी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो वैशाली नगर मंडल उपाध्यक्ष अर्पित तिवारी ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए है और हर वर्ग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. सीएम साय ने कहा कि पिछले साल का बजट GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की थीम पर आधारित था और इन चार क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया था. वहीं 2025-26 का बजट GYAN के लिए GATI गति यानी सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक विकास की थीम पर आधारित है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सुशासन और अभिसरण विभाग वाला पहला राज्य है.

अर्पित तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी द्वारा बहुस्पर्शी, बहुआयामी और सर्वव्यापी बजट पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हर्षित राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। इस बजट में विशेषकर बस्तर, सरगुजा ,वनवासी क्षेत्र , आदिवासी अंचल , जहां पर विकास की अनेक संभावनाएँ हैं, उसे उचित स्थान दिया गया है।