भिलाई। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में साय सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश किया। भिलाई के भाजपा नेता अंकुर शर्मा ने कहा कि बजट में विकास के कई कार्यक्रम व योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से हो, मातृ शक्तियों का सम्मान बढ़ाने की दृष्टि से हो चाहे किसान भाइयों के लिए हो और उद्योग की दृष्टि से चाहे वह बड़े उद्योग हो लघु उद्योग हो मध्यम उद्योग हो ,इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए समूचे छत्तीसगढ़ के पाँचों संभाग में समुचित रूप से विकास के अनेक प्रावधान किए गए है , जो बजट में घोषित योजनाओं के माध्यम से परिलक्षित हुई हैं।

साथ ही अंकुर शर्मा ने कहा कि पिछले साल का बजट GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की थीम पर आधारित था और इन चार क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया था. वहीं 2025-26 का बजट GYAN के लिए GATI गति यानी सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक विकास की थीम पर आधारित है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सुशासन और अभिसरण विभाग वाला पहला राज्य है.