भिलाई। आज विधानसभा सत्र के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से प्रश्न किया कि भिलाई जैसे क्षेत्र में जहां लगभग दोनों विधानसभाओं को मिलाकर 6 लाख से ज्यादा मतदाता है वहां एक भी 100 बिस्तर वाला अस्पताल क्यों नहीं । साथ ही उन्होंने पिछले सरकार के कार्यकाल के दौरान खोले गए हमर क्लीनिक का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान क्षेत्र में 7 हमर क्लीनिक खोले गए परन्तु आज उनमें से एक भी संचालित नहीं हो पा रहा है, जिससे कि यह स्पष्ट होता है कि पिछली सरकार ने बिना किसी प्लानिंग ओर नीति के यह हमर क्लीनिक खोले।
देखिए विधानसभा में क्या कुछ हुआ
जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में पहले से लाल बहादुर शासकीय अस्पताल संचालित किया जा रहा है जिसमें की 80 बिस्तर है, यहां लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध है, साथ ही क्षेत्र में 10 किलोमीटर के क्षेत्र चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मौजूद है, अब जल्द ही सुपेला लाल बहादुर शासकीय अस्पताल को 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाए जाएगा।