भिलाई । भिलाई नगर निगम लगातार भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, आज भिलाई नगर निगम की टीम ने वार्ड 14 शांति नगर में सड़क 26 में अवैध प्लाटिंग के कार्य को रुकवा दिया, इसका परमिशन भी निगम और टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से नहीं ली गई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां मुरूम डालकर बनाये गये सड़क ओर बाउण्ड्रीवाल को जे.सी.बी. से ध्वस्त किया ।

जोन 2 आयुक्त येशा लहरे ने बताया कि, निगम आयुक्त ने कई बार निर्देश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति निगम क्षेत्र में प्लाट खरीदने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा में आकर संपर्क कर लें। वह जो प्लाट खरीद रहा है, जो मकान या दुकान बनाने के लिए उसका परमिशन मिलेगा की नहीं।

इसके बाद भी लोग नगर निगम भिलाई या पटवारी कार्यालय या टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग जाकर यह परीक्षण नहीं करवा रहे हैं कि उनके द्वारा खरीदा जाने वाला प्लाट सही है या नहीं।