बालोद। बालोद जिले के ग्राम कोड़ेवा की प्रतिभावान बेटी कुमारी निधि साहू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और लगन से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित 9वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप ‘इंडियन चैलेंजर कप’ में भाग लेते हुए निधि ने गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, सूरीनाम, मलेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और ओमान सहित 8 एशियाई देशों के लगभग 12,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। निधि की इस उपलब्धि पर पूरे गांव और जिले में खुशी का माहौल है। स्कूल, समाज और खेल जगत के लोग उनकी इस सफलता की सराहना कर रहे हैं।

निधि के पिता श्री रिकेश्वर साहू, जो कि छत्तीसगढ़ पुलिस में पदस्थ हैं, उन्होंने भिलाई समाचार से बातचीत में बताया,”निधि बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी गहरी रुचि रखती रही है। वह हमेशा से ही अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही है। इससे पहले भी उसने दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था, वह अभी केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है।

उन्होंने आगे कहा कि निधि की इस उपलब्धि के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, परिवार का सहयोग और निधि के प्रशिक्षक नंद किशोर कुशवाहा एवं उनके टीम की अथक मेहनत के कारण ही आज निधि ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। निधि को कराटे की ट्रेनिंग भिलाई के ELITE KARATE ACADEMY से मिल रही है ।

निधि का सपना है कि वह आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और ओलंपिक में भी देश के लिए पदक जीतें। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन, और खेल प्रेमियों ने बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।