भिलाई |सुपेला मार्केट में 8 नवंबर को संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह आयोजन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने कराया था, कार्यक्रम में स्टार म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य द्वारा परफॉर्मेंस दी गई। स्टार म्यूजिकल ग्रुप में अनवर वहाब कुरैशी, मजीद खान, मास्टर एंथोनी, एस बर्मन, नौशाद खान, जानवी पांडेय, रुचिका, लक्ष्मी राव, अमृत पाल सिंह, सन्नू खान, अमर सिंह शामिल थे । आयोजक मोहम्मद इरफान ने बताया कि क्षेत्र में हम लगातार कई कार्यक्रम करते रहते हैं, आगे भी हम इसे आयोजन कराते रहेंगे।



