भिलाई । आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया । बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो सुपेला मंडल उपाध्यक्ष विवेक सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। इस बजट में विशेषकर बस्तर, सरगुजा ,वनवासी क्षेत्र , आदिवासी अंचल ,जहां पर विकास की अनेक संभावनाएँ हैं, उसे उचित स्थान दिया गया है। बजट में विकास के कई कार्यक्रम व योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। आगे किरण देव ने कहा कि, शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से हो।

आगे विवेक सेन ने कहा कि बजट में पर्यटन एवं परिवहन के तहत सीएम तीर्थ दर्शन योजना, सिंधु दर्शन, कैलाश मानसरोवर यात्रा, जशपुर में एडवेंचर टूरिस्म का विकास, जशपुर पर्यटन सर्किट का विकास, जिला बलौदा बाजार भाटापारा के भंडारपुरी में गुरुद्वारे (मोती महल) के निर्माण के लिए प्रावधान, 21 जिला परिवहन कार्यालयों में स्वचालित ड्राइविंग ट्रैक का कार्यान्वयन, 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को हटाकर ग्रीन एनवायरनमेंट और रोड सेफ्टी लक्ष्य हासिल करने के लिए केंद्र सरकार से 95 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त किया है। राज्य में पुराने वाहनों के प्रतिस्थापन के लिए 170 करोड़ का प्रावधान किया गया है।