Headlines

CG Budget 2025 : भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने बजट को बताया छत्तीसगढ़ के उत्थान के लिए मिल का पत्थर

Spread the love


भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट पर भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के उत्थान को लेकर प्रस्तुत किया गया है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री, हेल्प लाइन के‌ लिए बजट में लाया गया प्रावधान। बस्तर में होगें 250 करोड़ के विकास के कार्य। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष बनने का निर्णय। 9500 करोड़ का PWD में प्रावधान। नई सड़क के निर्माण को लिए 2000 ‌करोड़ का प्रावधान। सकड़ों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान। नगर निगम क्षेत्र में नई योजना की‌ शुरूआत मुख्यमंत्री नगरोथान योजना। महानदी इंद्रावती नदी को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान। मेट्रो रेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान। रायपुर में के लिए 500 करोड़‌ का प्रावधान। मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना की शुरूआत। गांव गांव में लोगों को मोबाइल टॉवर के जोड़ा जाएगा।


भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें। नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं। इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया
भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने आगे कहा कि दुर्ग भिलाई से हजारों की संख्या में यात्री रायपुर की ओर जाते हैं उनके हित का ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल की सुविधा के विस्तार हेतु मेट्रो सर्वे के लिए 5 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया गया जिससे आगामी दिनों आवागमन सुगम होंगे|
पेश किए गए बजट को लेकर में यही कहूंगा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के आर्थिक उत्थान को लेकर मिल का पत्थर साबित होगा |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *