भिलाई। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने देश का बजट संसद में पेश किया, इसी बजट पर प्रतिक्रिया देते भिलाई के भाजपा सक्रिय सदस्य दुर्गेश सोनी ने कहा कि भारत सरकार का बजट गांव,गरीब अन्नदाता किसान,युवा, मजदूर और मध्यम वर्ग के हितों का संरक्षण देने वाला शानदार बजट है। बजट में मध्यम वर्ग की आय में 12 लाख रुपया तक टैक्स में छूट देकर मध्यम वर्ग को छप्पड़ फाड़ राहत दी गई है । बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं और विकास की मूलभूत अवसंरचनाओ को मजबूत करने की ऊंची छलांग लगाने की स्पष्ट प्राविधान किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में 5 साल में 75000 सीटें बढ़ेंगी। प्रत्येक जिले में कैंसर राहत केंद्र खोले जाएंगे और कैंसर रोधी दवाओं के दाम घटेंगे।

दुर्गेश सोनी ने आगे कहा कि यह बजट भारत को विश्व पटल पर आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला है । पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है, इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है । विकसित भारत के जनसंकल्प में हर भारतीय को शामिल करते ‘भारत के इस बजट’ के लिए विकासपुरुष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और संवेदी व कुशल वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को हार्दिक साधुवाद ।