भिलाई। भिलाई के स्मृति नगर चौकी में आज शाम 200 से 300 लोगों की भीड़ पहुंची और थोड़ी देर में स्थिति ऐसी बनी कि पुलिस और लोगों में झड़प हो गई । मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने चोरी के आरोप में भिलाई के डेरा बस्ती में रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति पिंटू नेताम की तबियत थोड़े दिन पहले खराब हुई तब उसे दुर्ग के जिला अस्पताल लाया गया और वहां से उसे मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया, लोगों का आरोप ये है कि जेल में उसके साथ मारपीट हुई है इसी बात को लेकर मोहल्ले वासी आज स्मृति नगर थाना पहुंचे थे और शाम तक झड़प की स्थिति बन गई। अभी किसी भी अधिकारी द्वारा मामले पर कुछ नहीं कहा गया, अधिकारी के बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
