भिलाई | रूआबांधा सेक्टर के गणेश मैदान की साफ सफाई वहां के रहवासियों द्वारा की गई|जिसमें कई अन्य सेक्टर के लोग भी शामिल हुए| वहां मौजूद लोगो ने कहा कि यह मैदान रिसाली नगर निगम के अंतर्गत आता है, पर निगम इस मैदान की सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है, इस कारण यहां गंदगी रहती है, यह मैदान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है, बड़े बुजुर्ग और बच्चे अब इस मैदान में आ भी नहीं सकते, हम यहां के पार्षद ओर निगम महापौर से निवेदन करते है कि वो इस मैदान की साफ सफाई पर ध्यान दे जिससे कि एक फिर मैदान स्वच्छ और सुंदर बने, ओर बड़े बुजुर्ग और बच्चे यहां आ सके । इस सफाई अभियान में पूर्व पार्षद सुनील साहू, कुमार सौरभ, अवध बिहारी, मनोज तोमर, मुरली दिलीप, विश्वरूप वर्मा ,जालंधर, अमिताभ दत्ता, रविंद्रघोष तिवारी और अन्य सेक्टर के युवा साथी शामिल रहे।
