भिलाई | जनता शिक्षण समिति गांधी चौक कैंप टू भिलाई द्वारा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जनता इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह शिक्षक दिवस के अवसर पर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एस द्विवेदी रहे तथा विशेष अतिथि संस्कृत आचार्य एवं प्रख्यात आचार्य पंडित ओपी द्विवेदी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया तत्पश्चात महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक पूर्व राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पहले चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि जनता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ एस द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता शिक्षण समिति का गठन 60 वर्ष पूर्व क्षेत्र की गरीब जनता एवं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए किया गया था जो कि आज भी अनवरत जारी है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए आज भी जो हो सकता है वह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि संस्था में कोविद कल से जो संकट आया था उससे अब यह संस्था उबर रही है और भविष्य में इस्लाम क्षेत्र में उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम शिक्षा का संस्थान तैयार करने की कोशिश में लगे हैं।

विशेष अतिथि आचार्य पंडित ओपी द्विवेदी ने कहा कि संस्था ने मात्र विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम नहीं किया है अपरंतु बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं मैं भी उनमें से एक था इस विद्यालय ने 35 वर्षों में मुझे इतना नाम दिया कि आज मैं अपने जीवन में बहुत कुछ अर्जित कर सका हूं।
कार्यक्रम के अंत में साल के प्राचार्य श्री क चौधरी ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था के अरुण द्विवेदी ने किया शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के सम्मान समारोह में सर्वप्रथम साल के प्राचार्य श्री सी पी चौधरी श्री टी एन पांडे श्री अरुण कुमार श्री कमलेश कुमार श्री अरुण द्विवेदी श्री जे एन मिश्रा श्री विनोद कैप्सै श्रीमती नीलिमा अवस्थी एवं अन्य शामिल थे |
