भिलाई | भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर मंडल ने शनिवार को आपातकाल की 50वीं बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मोतीलाल श्रीवास्तव ने कहा कि पूरा देश समझ रहा है कि लोकतंत्र को नष्ट करने का जिम्मेदार कौन था। इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए कदम उठाए । मंडल अध्यक्ष शशि भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आपातकाल दिया था वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश अमृतलाल में जा रहा है।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शशि भगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, संजय साहू, चमेली साहू, कमलावती चौहान, कमलेश बघेल ,सुखराम साहू, उदय भास्कर राव, ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सक्सेना, शिवकुमार साव, विश्राम साहू एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।