भिलाई | भिलाई नगर निगम द्वारा शहर में विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए अलग-अलग एजेंसीयों को परमिशन दी गई है शहर के लगभग सभी चौक चौराहा पर एजेंसीयों के विज्ञापन बोर्ड लगे हुए हैं, इन एजेंसियों से भिलाई नगर निगम के कोष में भी बढ़ोतरी होती है, पर निगम द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है की विज्ञापन एजेंसी के बोर्ड हवा में गिरने की स्थिति में है पर निगम अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज सूर्या मॉल चौक पर ऐसा ही रोड के डिवाइडर पर लगा विज्ञापन एजेंसी का बोर्ड गिरने की स्थिति में है जिससे कि किसी राह गुजरते व्यक्ति या किसी गाड़ी का नुकसान हो सकता है पर निगम द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,
भिलाई निगम की लापरवाही: भिलाई के सूर्या मॉल चौक पर गिरने की स्तिथि मे है एजेंसी का विज्ञापन वाला बोर्ड
