भिलाई | रविवार को भिलाई नगर निगम के वार्ड 27 शास्त्री नगर के विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और स्वच्छता सेवा समिति के सदस्य और वॉडवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया| यहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि अगर आप स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। इसलिए घर और आसपास सफाई रखें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इसके अलावा आप लोग व्यायाम भी करें। इससे न केवल आप फिट रहेंगे, बल्कि शारीरिक क्षमता भी बढ़ेगी। अंत में लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया ।


