बालोद । बालोद जिले में अग्निवीर की ट्रेनिंग कर लौटे युवक का गांव के सभी लोगों ने मिलकर उत्साह से सम्मान किया। कुंदन साहू पिता भीखम साहू माता प्रेमलता साहू निवासी गांव भिलाई ‘चीचा’ गुण्डरदेही जिला बालोद का अग्निवीर में इस वर्ष चयन हुआ था, चयन के बाद उनको सेना द्वारा ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था, उनकी ट्रेनिंग जबलपुर मध्य प्रदेश में हुई है। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर लौटने की खबर जैसे ही उनके दोस्तों और गांव के लोगों को पता चली उन्होंने कुंदन का दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया।

उनके परिवार से उनका फूफा रिकेशवर साहू जो कि स्वयं छत्तीसगढ़ पुलिस में है उन्होंने बताया कि कुंदन बचपन से ही बहुत मेहनती और होनहार था, घर की विपरीत आर्थिक परिस्थिति होने के बावजूद अपने घर परिवार और गांव का नाम आज रौशन किया, यह हमारे परिवार और पूरे गांव के लिए गर्व की बात है हमारा कुंदन अब देश की सेवा करेगा। कुंदन के इस जज्बे को देख अब उनके दोस्त और गांव के अन्य युवा भी देश की सेवा करने के लिए आतुर है।