भिलाई | वैशाली नगर थाना अंतर्गत गर्लफ्रेंड और पत्नी बनकर गुक्क से 30 लाख रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। पहले युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक के इंटिमेट फोटो और वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए पीछा छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद शादी के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब शादी हुई तो गहने के लिए 8 लाख और कपड़ों के लिए 2 लाख रुपए ऐंठ लिए, फिर विवाह के बाद उसे छोड़कर दूसरे लड़के से शादी कर ली। इसके बाद दूसरे युवक के साथ मिलकर प्रार्थी की ब्लैकमेल करने लगे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पूजा विदौलिया और सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी के खिलाफ धारा 308(3), 308(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि प्रकरण में कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित कुमार पांडेय (44 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह स्टील ट्रेडिंग का काम करता था, तभी वर्ष 2016 में उसकी आरोपी पूजा विदौलिया से जान पहचान हुई।

दोनों के बीच बातथीत बड़ी तो दोस्ती ही गई। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। उस दौरान पूरा चौहान ग्रीन वेली में किराए के मकान में रहती थी। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच अनबन होने पर उसने पूजा से अलग होने का फैसला किया। इस पर पूजा उससे भविष्य की किसी अनबन च संपर्क में न रहने के लिए 10 लाख रुपए डिमांड कर दी। मजबूर होकर उसने पूजा के बताए बैंक खाते में 8 लाख रुपए नकद और 2 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों तक सब कुछ शांत रहा। लेकिन बाद में फिर वह परेशान करने लगी। P